नूंह जिले के पिनगवां थाना एरिया के एक गांव में एक 22 वर्षीय युवती के साथ 9 महीने पहले 4 युवकों ने गैंगरेप किया था। उसके गरीब परिवार के कारण और लोक लाज की वजह से उसने पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की।
जानकारी अनुसार 9 फरवरी को दोपहर के समय युवती ने अपने घर में एक लड़के को जन्म दिया। इस बात की भनक जब गांव के चारों आरोपी हसीन, मुब्बी, समीम और नावेद को लगी, तो उन्होंने उसके घर आकर बच्चे को उठा लिया। जिसके बाद युवती ने रात को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को बाहर की एक नहर के पास से बरामद किया और परिजनों से शिकायत मांगी है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने की कार्रवाई शुरू की है। इस बीच जिस नवजात का अपहरण किया गया था, उसका शव भी रविवार रात को उसी नहर के पास से बरामद हो गया।

पुलिस नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। जिसके बाद ही पता चलेगा कि नवजात की हत्या हुई है या फिर किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई है। घटना गांव में चौंकाने वाली है। जिसने लोगों को गहरे शोक में डाल दिया है। पुलिस की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
