हरियाणा के नूंह में जमीन की रजिस्ट्री के मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जहां पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें रजिस्ट्री क्लर्क, पटवारी, और एडवोकेट जैसे 12 लोगों के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तुकलतबाद गांव जेतपुर निवासी पिंकी तंवर पत्नी महेश तंवर ने नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया को बताया कि उन्होंने एक जमीन की गांव सालहेड़ी निवासी सम्मा से करीब सवा एकड़ जमीन 27 लाख रुपए में खरीदी की थी, लेकिन जब रजिस्ट्री होने वाली थी, तो वह जमीन किसी और को बेच दी गई। इस दौरान उसने 2 लाख रुपए चेक के माध्यम और 1 लाख रुपए सम्मा को नकद दिए थे। एक महीने में बाकी पैसे रजिस्ट्री के दौरान दिए जाने थे। जिसके बाद तहसीलदार ने रजिस्ट्री करने से रोक लगाई और कोर्ट ने भी रजिस्ट्री को मान्यता नहीं दी। पिंकी ने स्टे के आदेश की कॉपी रजिस्ट्री क्लर्क को दी, लेकिन उसे रिकॉर्ड में नहीं डाला गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है और जब तक पूरी जांच नहीं होती, तब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
धोखेबाजी कर किसी दूसरे को करवा दी रजिस्ट्री
उन्होंने बताया कि बाद में जमीन का मालिक सम्मा धोखेबाजी करने से पीछे नहीं हटा और 18 मई को आरोपी युनूस और जकरिया को रजिस्ट्री करवा दी। जिसमें पटवारी जावेद, रजिस्ट्री क्लर्क मनमिंद्र, रूकसीना, एडवोकेट नितिन बिरमानी, सम्मा, सद्दाम, युनूस, जकरिया, जाकिर हुसैन, जान हैल्पर शामिल है। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिंकी की शिकायत पर करीब 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।