नूंह प्रकरण के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिट्टू बजरंगी को तावडू क्राइम ब्रांच व साइबर क्राइम टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। दोनों टीमों ने बिट्टू बजरंगी को पर्वतीय कॉलोनी में उसके मकान से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बिट्टू बजरंगी पड़ोसी के घर में जा घुसा, पुलिस ने पीछा कर उसे पडोसी के घर से ही दबोच लिया।दरअसल बिट्टू बजरंगी गाैरक्षा बजरंग फोर्स से हैं, जो पर्वतीय कॉलोनी में रहता हैं। बिट्टू बजरंगी ने नूंह उपद्रव के समय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए अपशब्द व जातिसूतक टिप्पणी की थी।
मंगलवार को तावडू सीआईए सूचना मिली कि बिट्टू बजरंगी पर्वतीय कालोनी स्थित अपने घर पर है। तावडू सीआईए इंचार्ज संदीप मौर और साइबर क्राइम थाना प्रभारी विमल राय की संयुक्त टीम ने आज दोपहर ढाई बजे उसके घर पर दबिश दी। वह पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुआ।
गली में पुलिस ने उसका पीछा किया। फिर बिट्टू को पड़ोस के घर में घुसकर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहा था, उसी समय पुलिस ने उसे पकड़ कर अपने साथ ले गई।