Bribery exposed in Nuh: Village Secretary arrested, had demanded Rs 3 lakh from Sarpanch

Nuh में रिश्वतखोरी का खुलासा: ग्राम सचिव गिरफ्तार, सरपंच से मांगे थे 3 लाख

नूंह

Nuh जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ग्राम सचिव हसीन को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ग्राम सचिव ने फिरोजपुर झिरका के सरपंच रामफल से यह रिश्वत मांगी थी, ताकि सरपंच की आठवीं क्लास की मार्कशीट की जांच को अपने पक्ष में करवा सके। हसीन ने सरपंच से उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की बात कहकर रिश्वत की मांग की।

सरपंच ने तुरंत ACB को सूचना दी और हसीन को फार्म हाउस पर रिश्वत के पैसे लेने के लिए बुलाया। ACB की टीम ने वहां पहले से जाल बिछा रखा था, और जैसे ही हसीन पैसे लेकर आया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गुरुग्राम में तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की DSP गरिमा ने बताया कि इस मामले में ग्राम सचिव पर सरपंच की जांच को अपने पक्ष में करवाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। उन्होंने बताया कि यह रिश्वत SDM ऑफिस में देनी थी, और अब मामले की पूरी जानकारी के लिए हसीन से पूछताछ की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..