सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर, 3 एफआईआर दर्ज

नूंह बड़ी ख़बर

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर जिला प्रशासन की टीम कड़ी नजर रखे हुए है। जिला प्रशासन की टीम मामले को लेकर लगातार मॉनिटिरिंग करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई है।

नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस विभाग सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर होने वाली जानकारी की गहनता से जांच कर रहा है। विभाग की साइबर सैल तथा सोशल मीडिया विंग की टीम 24 घंटे सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के भड़काउ मैसेज अपने अकाउंट से शेयर करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और बिना तथ्यों की पुष्टि किए उस पर प्रतिक्रिया न दें। लोगों को ऐसे समय में सूझ-बूझ का परिचय देना चाहिए। किसी के बहकावे में ना आएं और सौहार्द व भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें।

वीडियों व सीसीटीवी के जरिये उपद्रव फैलाने वालों की पहचान

Whatsapp Channel Join

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि उपद्रव फैलाने वालों की वीडियों, सीसीटीवी व अन्य जरियों के माध्यम से पहचान की जा रही है। उपद्रवियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में शांति व अमन कायम रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं जिनके नंबर-112, 8930900281, 9050317480, 8397087480 हैं। इन हैल्पलाइन नंबरों पर फोन करके लोग किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना व अफवाह संबंधी जानकारी दे सकते हैं।