Nuh जिले के गांव घासेडा पेट्रोल पंप के समीप रविवार दोपहर एनएच 248 पर एक क्रेटा(Creta) गाड़ी दूसरी क्रेटा(Creta) गाड़ी से जा टकराई। हादसे में एक नौजवान मोसीम निवासी रिठोडा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्चे की हालत गंभीर(critical) बनी हुई है। उसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि क्रेटा गाड़ी घासेड़ा के पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी। दूसरी क्रेटा गाड़ी तेज रफ्तार से सोहना की तरफ से आ रही थी। घासेड़ा के पेट्रोल पंप के पास खड़ी दूसरी गाड़ी में जोरदार टेकर मार दी। इसमे एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी कार का चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया। जैसे ही इसकी सूचना लोगों मिली लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।
सूचना मिलते ही नूंह ने पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक का नूंह के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर कानूनी कार्रवाई में शुरू कर दी। परिजनों का आरोप(Family Alleges) है कि किसी ने जानबूझकर कर घटना को अंजाम दिया है जो जांच का विषय है।