नूंह में उपद्रवियों के तांडव के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। कर्फ्यू से लोगों को राहत देने के लिए प्रशासन ने चार घंटे की ढील दी है। प्रशासन ने आठ अगस्त तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया है। जिले में हिंसा के बाद आज हरियाणा के नूंह में ट्रायल बेसिस पर बैंक और एटीएम फिर से खोलने के आदेश दिए गए हैं। सड़कों पर सुरक्षा के लिए जगह- जगह अर्द्ध सैनिक बल तैनात है।
नूंह, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां समेत अन्य इलाकों में वित्तीय संस्थानों को आज थोड़ी देर के लिए खोला गया। जिला मजिस्ट्रेट धीरेंद्र खड़गटा की ओर से रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, ट्रायल के तौर पर 7 अगस्त को बैंक और एटीएम खोलने का फैसला किया गया।
कब से कब तक खुलेंगे बैंक और एटीएम
बैंकों में वित्तीय लेनदेन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा जबकि एटीएम दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। आज नूंह में सरकारी कार्यालय भी सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं और कर्मचारियों को ID कार्ड दिखाकर एंट्री दी गई। धीरेंद्र खड़गटा बोले कि जिले में स्थिति सामान्य हो रही है और सिचुएशन अंडर कंट्रोल है।
मजिस्ट्रेट ने दिया था आदेश
नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा था कि सोमवार यानी आज (7 अगस्त) को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक (केवल 4 घंटे) जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। इससे लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे।
इंटरनेट सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त तक बढ़ाया
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस प्रतिबंध को अब 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के नूंह में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्कि एसएमएस और सभी डोंगल सेवाओं आदि का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

