Dispute between two parties in Nuh, many people injured

Nuh में Two Partie में Dispute, कई लोग Injured, लड़की से मारपीट करना पड़ा महंगा, घर में घुसकर तोड़फोड़

नूंह

Nuh जिले के तावडू उपमंडल के जफराबाद गांव में मंगलवार को दो पक्षों(Two Partie) में विवाद(Dispute) हो गया। जिसमें कई लोग घायल(Injured) हो गए। एक पक्ष का दावा है कि दबंगों ने परिवार की लड़की से मारपीट की थी। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पहले रास्ते में हमले का प्रयास किया। फिर साजिश के तहत जबरन घर में घुस हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी।

जिसमें लाखों रुपए के घरेलू सामान समेत चार वाहनों को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। तावडू सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जफराबाद के रहने वाले फत्ते मोहम्मद ने बताया कि दबंगों ने पहले उनकी बेटी से मारपीट की थी। जिसका एतराज जताने पर वह दूसरे पक्ष के पास गए थे, लेकिन उन्हें धमकी देते हुए भगा दिया।इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दी। जिसके कारण दबंगों ने रंजिश बना ली।

आरोप है कि सुबह के समय जब वह गांव के रास्ते से निकल रहा था तो दबंगों ने हाथों में लाठी, डंडे, पत्थर, सरिया व अवैध हथियार लेकर पीछा किया। किसी तरह अपने आपको बचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर पीछे हट गए। करीब दो घंटे बाद दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक साजिश के तहत हाथों में अवैध हथियार लिए जबरन घर में घुसे।

Whatsapp Channel Join

परिवार के आधा दर्जन सदस्य चोटिल

फिर उन्होंने परिवार के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान परिवार के आधा दर्जन सदस्य चोटिल हो गए। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए। पीड़ित का कहना है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। कीमती घरेलू सामान में तोड़फोड़ कर दी। वहीं मोहम्मदपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुमित का कहना है कि दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। कोई फायरिंग नहीं हुई। पुलिस दोनों पक्षों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच कर रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें