नूंह में किसान लड़ेंगे

Nuh में किसान लड़ेंगे सरकार से आर-पार की लड़ाई, करोड़ों की जमीन कोडियों के भाव खरीद रही सरकार

नूंह

Nuh में रोजका मेव स्थित आईएमटी के गांव धीरधौका में किसानों के धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता जींद जिला के नरवाना से किसान सभा हरियाणा के प्रधान बलबीर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसानों की जमीन कोड़ियों के भाव खरीदकर सरकार उसे करोड़ों के भाव में बेच रही है।

बलबीर सिंह ने कहा कि यहां पर किसान आठ महीने से धरने पर बैठे हुए है। इसके बावजूद किसानों की सरकार एक नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पंचायत में सरकार को 11 दिनों का समय दिया है। इसलिए 20 नवंबर के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा। उनका कोई गलत इरादा नहीं है वह डरने वाले नहीं है समय रहते मामले को निपटाया जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार इन नौ गांवों के किसानों को शांत कर दें तो वह भी सरकार के फैसले से खुश होंगे। अगर फैसला नहीं माना तो पूरे प्रदेश का किसान मोर्चा नौ गांवों के किसानों के साथ लड़ाई लडऩे को तैयार है।

Whatsapp Channel Join

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने महापंचायत के बाद कहा कि आईएमटी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनावों से पहले भी आश्वसन दिया गया था अब सरकार फिर से सत्ता में है। इसलिए सरकार ने किसानों से जो वादे किए उनको पूरा करें। जिनमें किसानों से सरकार द्वारा कराए एग्रीमेंट को निरस्त किया जाए। किसानों को 25 लाख का और मुआवजा ब्याय सहित दिया जाए। इसके अलावा दर्जन विकास की मांगों को पूरा कराया जाए।

उन्होंने कहा कि आज पंचायत को प्रशासन ने उपायुक्त नहीं होने के कारण एक सप्ताह का समय मांगा था पर उन्होंने 11 दिनों का समय दिया है। उन्होंने कहा पंचायत में आज ही आगामी निर्णय लिया गया है जिसे 20 नवंबर के बाद सुनाया जाएगा। आगामी 26 नवंबर को दिल्ली किसानों के आंदोलन को चार वर्ष का समय पूरा हो रहा है। इस उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश के हर जिला में उपायुक्त को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Read More News….