हरियाणा के नूंह जिले के गांव तेड में 16 जुलाई शाम 6 बजे को मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने एक युवक का पहले अपहरण किया और फिर उसे जंगल में ले जा कर उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे एक घर में बंधक बना दिया। साथ ही पीड़ित के परिजनों को यह कहकर बुलाया गया कि उसके लडके ने उनका मोबाइल चोरी किया है जिसका वीडियो भी उनके पास मौजूद है।
जब पीड़ित परिवार के लोग आरोपियों के घर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।
26 साल के सेकुल पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं। उपचार के दौरान 20 जुलाई को सेकुल की रोहतक पीजीआई में मृत्यु हो गई।
पिनगवां पुलिस ने शाहिद की शिकायत पर जमील, तारीफ, तसलीम, उस्मान आरिफ, मौसिम, आमिर, इमरान, सादिक के अलावा 7-8 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीडित शाहिद ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि 16 जुलाई को आरोपी तसलीम व मोसिम उसके लड़के साहिल को जबरदस्ती उठाकर जंगल मे ले गए जहां आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और साहिल के ऊपर मोबाईल फोन चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर उसको जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने अपने फोन से विडियो बनाई जिसमे आरोपियों ने उसके लड़के से जबरदस्ती मोबाईल चोरी करने का बयान लिया और हमारे परिवार के एक दो आदमीयों के नाम भी वीडियों में बुलवाए। उसके बाद हमें फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे लड़के ने हमारा फोन चुराया है जिसकी हमारे पास विडियो है।
शाहिद ने पुलिस मे दी शिकायत में कहा कि वह और उसका चचेरा भाई सेकुल आरोपियों के घर करीब शाम 6 बजे पहुँचे। उनका आरोप है कि आरोपी पहले से ही हमश्वरा होकर अपने-अपने हाथों में लाठी, डण्डा, सरिया, फरसा वगैरा लेकर खड़े हुए थे जिन्होने उनके पहुंचते ही मारपीट शुरु कर दी। जिसमें सेकुल को गंभीर चोटें आई हैं और 20 जुलाई को सैकुल की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

