NUH ILLEGAL MINING NEWS

Nuh में खनन माफिया ने की प्रशासनिक टीम पर हिंसक हमला, कब्जे से JCB छुड़ाई

नूंह

हरियाणा के Nuh जिले के पुन्हाना उपमंडल के गांव हथन में अवैध खनन रोकने गए खनन विभाग की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। खनन विभाग ने मौके पर पहुंचकर एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लिया, लेकिन इसके बाद खनन माफियाओं और विभागीय टीम के बीच झड़प हो गई, जिसके परिणामस्वरूप जेसीबी को माफियाओं ने छीन लिया।

खनन विभाग के अधिकारी शाह आलम ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हथन गांव के पहाड़ में अवैध खनन हो रहा है। इस सूचना के आधार पर, वह अपनी टीम के साथ छापा मारने पहुंचे। हालांकि, जैसे ही माफियाओं को टीम के आने की भनक लगी, उन्होंने जेसीबी को लेकर पहाड़ से उतर कर उसे एक मकान में छिपा दिया।

खनन विभाग अधिकारी की शिकायत पर बिछौर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। खनन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर जब उसे ले जाने का प्रयास किया, तो आसपास के मकानों से लगभग दो दर्जन महिला और पुरुष एकजुट हो गए और टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बलपूर्वक जेसीबी मशीन को टीम से छीन लिया और उसे लेकर फरार हो गए। इस घटना में महिलाओं ने भी भाग लिया, जो एक महत्वपूर्ण पहलू था।

Whatsapp Channel Join

बिछौर थाना पुलिस ने इस मामले में साजिद, वाजिद, शाहिद, खननु समेत दो दर्जन महिला और पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम जल्द ही आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करेगी।

Read More News…..