Encounter between CIA team and miscreants in Palwal, team caught two

Nuh : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, आरोपी के खिलाफ इतने मामले दर्ज

नूंह

Nuh पुलिस की अपराध जांच शाखा तावडू ने करीब एक दर्जन हत्या के प्रयास, लूटपाट व अन्य संगीन वारदातों में वांछित बदमाश इमरान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा, जिन्दा रौंद व 2 खाली रौंद सहित 1 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

इस मामले की एएसपी ने बताया कि बीती रात नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा तावडू ने मार्च 2024 में चौकी आकेड़ा थाना सदर नूंह के क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में वांछित सहित अन्य करीब एक दर्जन हत्या के प्रयास, लूटपाट व अन्य संगीन वारदातों में वांछित बदमाश इमरान पुत्र अब्दुल गफूर निवासी तिरवाडा जिला नूंह को गुप्त सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद काबू किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए शहीद हसन खां मेवाती मैडिकल कॉलेज नलहड़ में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

अन्य खबरें