दर्दनाक हादसा: कार ने बाइक को मारी टक्कर, 13 साल के बच्चे की मौत

नूंह

नूंह में कार और बाइक की टक्कर से 13 साल के बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पिनगवां पुलिस ने बच्चे के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस को दि शिकायत में कोलडहेरा फिरोजपुर झिरका निवासी जाहुल ने बताया कि वो अपने 13 साल के चचेरे भाई मोहम्मद के साथ बाइक से अपने मामा से मिलने बारा गांव जा रहा था। जब वह शिकरावा भादस रोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से उसका चचेरा भाई मोहम्मद गंभीर रुप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान बच्चे की मौत

जाहुल ने बताया कि मोहम्मद को मांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच अधिकारी मुलचंद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कारकर परिजनों को सौंप दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।