Nuh में हुआ जलाभिषेक, एडिशनल एसएचओ की हार्ट अटैक से मौत, बड़कली चौक पर आरएएफ के साथ थे तैनात

नूंह बड़ी ख़बर

प्रदेश के नूंह में एक बार फिर तनाव बढ़ता हुआ दिखाई देने लगा है, क्योंकि हिंदू संगठन बृजमंडल शोभायात्रा निकालने पर अड़े हैं और प्रशासन-सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन और हिंदू संगठन आमने-सामने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। राज्य और जिले की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया गया, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के 51 पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

नूंह में धारा 144 लागू कर एक इलाके में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर के 1.5 किमी क्षेत्र तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां केवल स्थानीय लोगों को ही उनकी आईडी देखकर प्रवेश दिया जा रहा है। इसी बीच नूंह में ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर (एसएचओ) की हार्टअटैक हो गई। सब इंस्पेक्टर हाकमउद्दीन बड़कली चौक पर तैनात थे।

परिषद के 40 लोगों को मंदिर में जलाभिषेक की अनुमति

Whatsapp Channel Join

दरअसल बृजयात्रा को लेकर बरती जा रही सावधानी को लेकर बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ हाकमउद्दीन तैनात थे। वे नगीना थाने में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे। वहीं नूंह में प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद के 40 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है। वहीं विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा में शामिल होंगे।

कार्यकर्ताओं ने नूंह जाने की कोशिश की, पुलिस ने रास्ते में ही रोका

वहीं नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा यात्रा निकालने के आह्वान के चलते फतेहाबाद जिले से भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नूंह जाने की कोशिश की। फतेहाबाद के भट्टू कलां और टोहाना इलाके में नूंह जाने के लिए निकले हिंदू संगठनों के कई सदस्यों को रास्ते में ही रोक दिया गया। भट्टूकलां से नूंह जा रहे बजरंग दल के 5 सदस्यों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए।