http://citytehelka.in/cyber-crime-bhiwani-me-police-ne-online-thugi-karne-vale-yuvak-ko-kiya-giraftar/

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्करों का सरगना, 40 से ज्यादा ड्रग डीलरों की पहचान

नूंह

हरियाणा के नूंह जिले में हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने सूबे के नशा तस्करी सरदार इकबाल उर्फ कांति को गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने प्रिवेंटिव डिटेंशन में इकबाल अर्फ कांति, राजवाड़ा मोहल्ला को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में इकबाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। इकबाल की पत्नी भी उसके साथ शामिल है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

दो अलग-अलग मामलों में किया गया केस दर्ज

Whatsapp Channel Join

नूंह में पुलिस ने सूबे के नशा तस्करी सरदार इकबाल उर्फ कांति को गिरफ्तार कर लिया है। इकबाल के खिलाफ 113.17 किलोग्राम और 38.86 किलोग्राम गांजा पत्ती की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो केस दर्ज किए गए है। जानकारी के अनुसार इकबाल की पत्नी भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है

गृह विभाग ने दी तस्करों को हिरासत में लेने की मंजूरी

वर्तमान में इकबाल को न्यायिक हिरासत में रखा गया है और निवारक हिरासत के परिणामस्वरूप उसे जमानत या पैरोल पर भी रिहाई के लिए बाहर नहीं आने दिया जाएगा। बता दें कि इक़बाल के प्रिवेंटिव डिटेंशन के पुलिस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही मामले पर कार्रवाई की गई है।

8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम, 1988 के तहत गृह विभाग से 9 ओर प्रमुख ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए मंजूरी प्राप्त कर ली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तस्करों की गिरफ्तारी सोनीपत, महेंद्रगढ़, पानीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पंचकुला और कैथल जिलों से हुई है।

साथ ही उनका कहना कि ये तस्कर गुप्त तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद, भंडारण और वितरण के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय हैं। वर्तमान में 8 बंदियों को हरियाणा की अलग-अलग जेलों में कैद किया गया है।

अवैध संपत्ति की जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों की संपत्तियों की पहचान की जा रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी अवैध संपत्ति NDPS अधिनियम, 1985 के अनुसार कुर्क और जब्त कर ली जाए। हरियाणा के विभिन्न जिलों में 40 से भी ज्यादा ओर कई प्रमुख ड्रग तस्कर HSNCB के निशाने पर हैं।

गैरकानूनी तरीके से नशा तस्करी करके कमाई गई काली संपत्ति से बनाए गए मकान औऱ दुकानों को भी जल्द ही जब्त कर लिया जाएगा साथ ही आने वाले दिनों में बाक़ी तस्करों को पकड़कर उनकी संपत्ति को नापा जाएगा।