नूंह हिंसा मामला: 12 दिन बाद आज से स्कूल-कॉलेज, बैंक, बस सेवा बहाल

नूंह बड़ी ख़बर

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हो गया था।  जिसे पुलिस-प्रशासन लगातार सामान्य करने की कोशिश में जुटा हुआ है। हिंसा के बाद अब नूंह की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। राज्य में हुई हिंसा को लेकर अब तक 142 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सामान्य होते हालात को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों, बैंक, बस सेवा को आज यानी 11 अगस्त से खोलने के आदेश दिए हैं।

सामान्य स्थिति को देखते हुए दिए आदेश
नूंह डीएम धीरेंद्र खड़गटा ने जारी आदेश में कहा कि क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने का फैसला किया गया है। जिले में हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से शुरू की जा रही हैं। आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार को कर्फ्यू में राहत दी जाएगी। नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में छूट अवधि के दौरान एटीएम खुले रहेंगे। 

नूंह से गुरुग्राम तक फैली थी हिंसा

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। देखते ही देखते हिंसा ने बड़ा रुप ले लिया और सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई। साइबर थाने पर भी हमला किया गया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था।

नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग कर वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई।  नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था।

हरियाणा में हिंसा को लेकर 142 एफआईआर दर्ज की गई और 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अकेले गुरुग्राम में हिंसा को लेकर 37 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 93 लोगों को हिरासत में लेकर इनमें से 80 से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *