विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में होमगार्ड सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। केंद्र सरकार ने आरएएफ की 12, सीआरपीएफ की 4 कंपनियां भेजी हैं। इस घटना के लेकर हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है जबकि 5 जिलों में धारा 144 लगाने के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। वहीं नूंह मामले में धारा 144 लगाकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति को देखते हुए सैनिकों की 11 कंपनियो को नूह में तैनाती के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं मामले को देखते हुए बोरर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। ये फैसला एचएसईबी की ओर से लिया गया है।
5 जिलो में धारा 144 लागू
नूंह में बवाल के बाद सरकार की ओर से 5 जिलो में धारा 144 लगाने के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। जिनमें मेवात, रेवाडी, गुरूग्राम, पलवल व फरीदाबाद शामिल हैं। नूंह फरीदाबाद, पलवल में मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। दोनों पक्षों में वातार्लाप के प्रयास किए जा रहे है, जिसमें चंडीगढ से भी अधिकारी पहुंचने की संभावना है।
नूंह में हिंसा को लेकर एक्शन में सरकार
केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बल की 20 कंपिनयों को हरियाणा के लिए रवाना कर दिया है, जबकि सीआरपीएफ की 4, आरएएफ की 12 कंपनियां हरियाणा पहुंच चुकी है। स्थिति को काबू करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है।
क्या था मामला
हरियाणा के नूंह जिले में लगते मेवात के नल्लहड में ब्रज मंडल भगवान के दौरान दो गुटों में आपस में पथराव हो गया था। घटना ने धीरे-धीरे बडा रूप ले लिया, जो कि पथराव से हटकर नई गाडियों की आगजनी में तब्दील हो गई। यात्रा नूंह में नल्लहड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। दोपहर में जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, तो वहां पहले से खड़े एक समूह के साथ यात्रा में शामिल लोगों की तकरार हो गई थी। इसके बाद देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
किसके द्वारा निकाली जा रही थी यात्रा
विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। जिसमें कुछ लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अलावा नूंह जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं। यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। दोनों पक्ष आमने-सामने आते ही उनमें तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। जिससे पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया।