arrest

Nuh में डाकघर के एजेंट पती-पत्नी ने डकारी लोगों की करोड़ो की जमापूंजी, पती पहले हो चुका गिरफ्तार, पत्नी को भी किया काबू

नूंह

हरियाणा के Nuh में डाकघर के एजेंट पवन कालड़ा की पत्नी अंशु कालड़ा को लोगों के साथ करोड़ो की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पत्नी अंशु कालड़ा को सोमवार को पलवल जिले से गिरफ्तार किया है। अंशु कालड़ा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस नूंह लेकर पहुंची और फिर कोर्ट में पेश किया। वहीं कोर्ट ने अंशु कालड़ा को तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि नूंह डाकघर में किए गए घोटाले में दोनों का हाथ है। नूंह डाकघर में पवन कालड़ा एफडी का एजेंट था तो उसकी पत्नी अंशु कालड़ा आरडी की एजेंट थी। इन दोनों एजेंट के द्वारा फर्जी तरीके से लोगों की करोड़ों रुपये की जमापूंजी को निकाला गया था। जब लोगों को भनक लगी तो डाकघर में जाकर जांच पड़ताल की तो फर्जीवाड़े की सच्चाई का पता चला। इसके बाद पवन कालड़ा परिवार सहित फरार हो गया तो पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया। केस के जांच अधिकारी एसआई जुगल किशोर ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। आरोपी पवन कालड़ा की पत्नी अंशु कालड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।