passed NEET exam

Nuh : रिक्शा वाले की बेटी ने किया नाम रोशन, NEET परीक्षा की पास

नूंह

हरियाणा के Nuh शहर के गरीब रिक्शा वाले की बेटी ने उसका नाम रोशन कर दिया। शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी अर्जुन की बेटी स्नेहा ने नीट की परीक्षा में 720 में से 626 अंक हासिल किए है। स्नेहा ने ऑल इंडिया में 51621 रैंक और एससी कैटेगरी में 1277 रैंक हासिल की है।

मिली जाकारी के अनुसार स्नेहा ने फिजिक्स में 180 में से 101, केमिस्ट्री में 180 में से 165 और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए है। ऐसे में अब स्नेहा का एमबीबीएस करने का सपना पूरा हो जाएगा। वहीं स्नेहै के परिवार की बात करें तो 4 बहन और 2 भाई है। स्नेहा तीसरे नंबर पर है। बड़ी बहन प्रिया ने पीजीआईएमएस रोहतक से एमबीबीएस पूरा किया है।

एक बहन कर रही एएनएम

स्नेहा की दूसरे नंबर की बहन एएनएम का कोर्स कर रही है। तीसरे नंबर की स्नेहा ने नीट की परीक्षा पास की है। चौथे नंबर की मुस्कान 12वीं में मेडिकल साइंस की तैयारी कर रही है। वहीं उनके अलावा छोटा भाई विकास 10 वीं और गौरव 7 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे है। स्नेहा की मां हाउसवाइफ है तो पिता अर्जुन रिक्सा चलाने का काम करते है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *