सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी, नगर परिषद चेयरमैन को दिया धक्का

नूंह

राज्य के पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क और कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के बाद देवेंद्र बबली के सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आई है।

मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने नूंह में नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा के साथ बदतमीजी करके धक्कामुक्की की।सुरक्षाकर्मियों के धक्के से मनोचा फर्श पर गिर पड़े। इसको लेकर हंगामा मचा तो मंत्री बबली ने उन्हें अंदर बुलाकर मनाया।

क्या है पूरी घटना

Whatsapp Channel Join

नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री देवेंद्र बबली नूंह में डीसी के रूम में चले गए। उनके पीछे नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा भी थे। अचानक मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने संजय मनोचा को रोक लिया।

उन्होंने अपने बारे में बताया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बावजूद जब चेयरमैन संजय मनोचा ने अंदर जाने की कोशिश की तो इसी दौरान मंत्री के सुरक्षा गार्डों ने बदतमीजी करते हुए उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

चेयरमैन को अंदर बुलाकर सुरक्षाकर्मियों को लगाई फटकारा

​​​​​​​सुरक्षाकर्मियों के धक्के से चेयरमैन के गिरने से वहां हंगामा शुरू हो गया। हर कोई इसका विरोध करने लगा। बाहर हंगामा मचा तो किसी ने मंत्री देवेंद्र बबली को इसके बारे में बताया। यह जानकर बबली ने तुरंत चेयरमैन मनोचा को अंदर बुलाया।

मनोचा ने वहां शिकायत की कि आपके सुरक्षाकर्मियों ने मेरे साथ मिसबिहेव किया है। इस पर मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई। जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ।