Nuh में एक 24 वर्षीय छात्रा(Student) की सुसाइड(Suicide) की खबर सामने आई है। उसका शव घर में एक फंदे पर लटका हुआ मिला है। इस दुखद घटना के पीछे एक मनचला शादी का दबाव हो सकता है, जिससे युवती परेशान थी।
घटना तावडू खंड के एक गांव में हुई है। वहां रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी 24 वर्षीय बेटी तावडू में एक शिक्षण संस्थान में जीएनएम की कोचिंग ले रही थी। बेटी को कोचिंग सेंटर जाते-आते रास्ते में कुछ युवक उसे परेशान करते थे। जिनमें से एक युवक ने उन्हें जबरन शादी करने का दबाव डाला था। बेटी ने जब इसे मना किया तो युवक ने उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। उस व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी को धमकी दी गई थी कि अगर शादी नहीं की तो उसकी छोटी बहन को अगवा कर दुष्कर्म(Rape) करेंगे और उसके पिता की हत्या(Murder) कर देंगे।
शिकायत में बताया गया कि यह सब युवकों की एक गैंग का काम है, जो राह चलती लड़कियों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं। इस व्यवहार और छेड़छाड़ के कारण उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई थी और इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का दावा किया है। जितेंद्र कुमार तावडू के एसएचओ ने कहा कि शिकायत पुलिस के पास पहुंची है और मामले की गहन जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।