नूंह में विश्व हिंदू परिषद, सर्व जातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर सोमवार को सुबह 11 बजे फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी। हालांकि सोमवार सुबह प्रशासन द्वारा नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए 10-15 साधु-संतों को जाने की अनुमति दे दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस के पास इन साधु-संतों की लिस्ट है। जिसके अलावा हिंदू संगठन के भी 13 लोगों को परमिशन दी गई है। 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। जिसमें होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों का दावा किया है। जिसमें अधिकतर इलाकों पर ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है और जिले की सभी सीमाओं को भी एक दिन पहले सील किया जा चुका है।
हरियाणा से लगते सभी बार्डर सील
वहीं हरियाणा से लगने वाले दिल्ली, राजस्थान और यूपी बॉर्डर को भी सील किया गया है। जिले की सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया हैं, जो आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। वहीं नूंह के स्कूल-कॉलेज, बैंक और दूसरे तमाम कार्यालय भी बंद हैं। सरकार द्वारा मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर भी रात 12 बजे तक बैन करवा दिया है। मुस्लिम समुदाय द्वारा भी सावधानी बरती जा रही है।
एक दिन पहले करवाई अनाउंसमेंट
जिले के गांवों में एक दिन पहले ही मस्जिदों से अनाउंसमेंट करवाई गई कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें और गांवों में भी किसी जगह 4 से अधिक लोग इकट्ठे न हों तथा कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए। संगठन के सुरेंद्र प्रताप आर्य और योगेश हिलालपुरिया, जिन्हें प्रशासन ने मंदिर जाने की परमिशन दी है, उन्हें रविवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था।
सभी दुकानें, कार्यालय बंद, बाजारों में पसरा सन्नाटा
पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सभी सीमाओं पर गाड़ियों को चेकिंग करने के बाद ही आगे जाने की परमिशन दी जा रही है। नूंह में दुकानें बंद पड़ी हैं और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। नूंह में रविवार रात से ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवान डयूटी दे रहे है। फोर्स ने अपनी सुरक्षा के लिए सड़कों पर रेत की बोरियों की दीवार बना रखी है।
सावन के आखिरी सोमवार को यात्रा को पूरा करना जरूरी
विश्व हिंदू परिषद द्वारा ब्रजमंडल यात्रा का शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक सुबह 11 बजे नूंह के नल्हड़ गांव स्थित ऐतिहासिक नलहरेश्वर महादेव मंदिर से जलाभिषेक के साथ यात्रा शुरू होगी। जहां से यात्रा नूंह शहर से गुजरते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचेगी और सिंगार गांव में खत्म होगी। इस दौरान नलहरेश्वर मंदिर और फिरोजपुर झिरका और सिंगार गांव के मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम होगा।
विश्व हिंदू परिषद नेता आलोक कुमार का कहना है कि मेवात का इलाका संवेदनशील है, इसलिए हम 31 जुलाई को हिंसा की वजह से अधूरी रह गई यात्रा को छोटा करेंगे, लेकिन उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार जो यात्रा बीच में छूट गई थी, उसे सावन के सोमवार को पूरा करना जरूरी है और आज सावन का आखिरी सोमवार है।
यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता
प्रदेश के सीएम मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेता यात्रा को लेकर आमने-सामने नजर आ रहे हैं। क्योंकि सीएम की ओर से एक दिन पहले ही नूंह में दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई। वहीं उन्होंने जनता से अपील की थी कि वह नूंह न जाकर अपने नजदीकी मंदिर में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम करें। सीएम के बयान के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि सोमवार को सुबह 11 बजे नूंह के नलहरेश्वर मंदिर से यात्रा की शुरुआत करेंगे और यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता।