तावड़ू शहर में सोमवार को कॉलेज जानें वाली छात्राओं के लिए मुफ़्त में दो बसे चलाई गई। यह बस छात्राओं को प्रमुख समाजसेवी व भाजपा हरियाणा पंचायती राज के प्रदेश संयोजक व गुरुग्राम जिला परिषद् के चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान की ओर से प्रदान की गई। कल्याण सिंह चौहान के चाचा धर्म सिंह चौहान व शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार राजकुमार मित्तल ने रिबन काट व नारियल फोड़ बस का उद्घाटन किया। इसके अलावा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए बस स्टॉपों पर काफी देर तक बस का इंतजार करना पड़ता था। जिस कारण बेटियों की पढ़ाई में काफी अभाव पड़ता था। इसी के साथ बेटियां सफर भी सुरक्षित तय कर सकें। इसके अलावा बेटियां समय पर घर से कॉलेज व कॉलेज से घर सुरक्षित पहुंच सकेगी। इसी के मध्य नजर रख कल्याण सिंह चौहान ने सोहना में भीं पिछले दिनों दो बसों की शुरूआत की थीं। इसके बाद तावड़ू में भी जरूरत को देख सोमवार को शुरुआत की, जो छात्राओं के लिए मुफ़्त हैं। इस दौरान कल्याण सिंह के चाचा धर्म सिंह चौहान ने कहा कि बेटी हे तो आज है, बेटी है तो कल है। बेटी के इस स्लॉगन को सच में चरितार्थ करना होगा। बेटी शिक्षित व संस्कारी बन घर समाज सहित प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। यह बड़ी गौरव की बात हैं।
बेटियां लड़कों को पीछे छोड़ बढ़ रही आगे
वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार राजकुमार मित्तल ने कहा कि अगर बेटियों को अवसर व सुविधा मिले तो निश्चित रूप से क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बेटियां लड़कों से कम नहीं हैं। बेटियां लड़को को पीछे छोड़ आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान विजय चौहान, वरूण चौहान, जय बीर नंबरदार, राकेश चौहान, जोंटी सरपंच, रोहन सरपंच राठीवास, अशोक सरपंच फतेहपुर, मुकेश सरपंच रंगाला, सुरेश सरपंच खोरी, सुनील सैनी पूर्वांचल मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र भारद्वाज, दाऊ दयाल व फूल सिंह तुंगल सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

