navbharat times 2

Nuh : तीन नकाबपोश बदमाशों ने परचून दुकानदार के पैर में मारी गोली, लूटपाट करने की कर रहे थे कोशिश

नूंह हरियाणा

हरियाणा के नूंह में पिनगवां कस्बे में नगीना-पुन्हाना रोड पर बीती रात एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने परचून दुकानदार से लूटपात की कोशिश की। उसने विरोध किया तो उसके पैर में बदमाशों ने गोली मार दी। दुकानदार को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात को लेकर पुलिस छानबीन में लगी है। एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने मौके पर पहुंच कर वारदात का जायजा लिया।

जानकार अनुसार पिनगवां कस्बे में भीमसेन उर्फ जॉनी की सरकारी स्कूल के सामने किराना की दुकान है। बीती रात को वह दुकान से घर के लिए निकला था। बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसे घर लिया और उससे बैग छीनने का प्रयास किया। दुकानदार ने उनको बैग नहीं दिया तो बदमाशों ने भागते समय उसके पैर में गोली मार दी। दुकानदार को अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे एसपी

Whatsapp Channel Join

दुकानदार को गोली मारने की सूचना पर एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया दलबल के साथ रात को पिनगवां कस्बे पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एसपी ने थाना प्रभारी राजबीर सिंह सहित तमाम स्टाफ को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द लुटेरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बता दे कि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें साफ दिख रहा है कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हैं। एक बाइक पर ही बैठा रहता है। दो बाइक से नीचे उतरते हैं और दुकानदार से बैग जीने की कोशिश करते हैं। जब व्यापारी इसका विरोध करता है तो बदमाशों के हौसले पस्त हो जाते हैं और भागते – भागते हुए व्यापारी के पैर में गोली मार देते हैं। बदमाश पुन्हाना की तरफ से आए और व्यापारी को गोली मारकर बडकली चौक की तरफ फरार हो गए।