हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी। यात्रा जब नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो पथराव शुरू हो गया। इसके बाद हिंसा फैल गई और उसकी चपेट में पड़ोसी जिले गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी भी आ गए। यह मामला अब तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है और नूंह हिंसा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
पुलिस जांच में अब सामने आया है कि हिंसा में ‘गैंग 0011’ ने अहम भूमिका निभाई। इस ग्रुप में 60 लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए 30 जुलाई को ही नूंह हिंसा की साजिश रचने की तैयारी कर ली थी। उन्होंने तय कर लिया था कि ब्रजमंडल यात्रा में अगर बजरंग दल के लोग शामिल होंगे तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसका खुलासा तब हुआ है, जब ‘गैंग 0011’ के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले एडमिन की गिरफ्तारी हुई है। गैंग के सरगना वसीम उर्फ टीटा को फिरोजपुर नमक से नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शक के दायरे में हैं 20 और व्हाट्सएप ग्रुप
पुलिस की चल रही जांच में नए सबूत सामने आ रहे हैं कि दंगाई हमला करने के स्पष्ट इरादे से आए थे। ‘0011 गैंग’ की तरह 20 व्हाट्सएप ग्रुप और भी बनाए गए हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है। इन ग्रुपों के एडमिन और सदस्य नूंह हिंसा में उनकी संभावित भूमिका के लिए जांच के दायरे में हैं। फिरोजपुर निवासी वसीम उर्फ टीटा को नूंह हिंसा के दौरान नूंह के झंडा चौक, अडबर चौक, नल्हड़ मंदिर रोड और थाना साइबर क्राइम नूंह में प्राइवेट बस की तोड़फोड़ करने, आग लगाने अन्य जगह आगजनी में शामिल होने के आरोप मे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाने को उड़ाने की थी योजना
पुलिस की पूछताछ में टीटा और अन्य आरोपियों ने बताया कि उनके निशाने पर साइबर पुलिस स्टेशन भी था। इस गिरोह ने पुलिस स्टेशन को उड़ाने के लिए एक बस की भी व्यवस्था की थी। जैसे ही नूंह में सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ, उसने एक निजी बस की व्यवस्था की और गांव-गांव जाकर गिरोह के सदस्यों को उठाया, जो साइबर पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद विभिन्न स्थानों पर हिंसा में भी शामिल थे।
टीटा ने कबूल की अपनी संलिप्तता
पुलिस जांच में आरोपी टीटा ने नूंह हिंसा में शामिल होने का जुर्म कबूल कर लिया है। व्हाट्सएप ग्रुप कई दिनों तक चर्चा में रहा, जिसमें मुख्य रूप से उसके हिंसा भड़काने वाले संदेश थे। इन संदेशों में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के लिए एक उदाहरण स्थापित करने और उनकी चुनौतियों का जवाब देने की बात की गई थी। ग्रुप में लिख गया था कि अगर उनकी हिट लिस्ट के लोग यात्रा में शामिल होते हैं तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
आपराधियों का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
नूंह पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने साइबर पुलिस स्टेशन पर हमले की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। हम सभी सदस्यों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रहे हैं, क्योंकि कई साइबर अपराधी हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
ब्रजमंजल यात्रा पर पथराव के बाद हुई थी हिंसा
31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी। यात्रा दोपहर के समय जब नूंह के तिरंगा पार्क के पास पहुंची तो पथराव हो गया। इसके बाद हिंसा फैल गई और उसकी चपेट में पड़ोसी जिले गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी भी आ गए। हिंसा के कारण होमगार्ड के दो जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। 9 जिलों में धारा 144 और नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था। इसके साथ ही अभी तक अकेले नूंह में ही 57 FIR दर्ज हो चुकी है, जिसमें 188 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
नूंह हिंसा में अब तक हो चुके 3 एनकाउंटर
नूंह हिंसा मामले में अब तक पुलिस 3 एनकाउंटर कर चुकी है। इसमें हिंसा से संबंधित तीन अपराधियों को गोली लगी हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 24 अगस्त को नूंह हिंसा से जुड़े एक और आरोपी का नूंह पुलिस ने एनकाउंटर किया है। देर रात 11 बजे नूंह हिंसा के मामले के आरोपी ओसामा उर्फ पहलवान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।