nuh violence में मारे गए अभिषेक के घर पहुंचे शिवसेना, पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को शिक्षा देने की नसीहत

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान मारे गए पानीपत के अभिषेक चौहान के घर वीरवार को शिवसेना ने पहुंचकर परिवार के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान अभिषेक के परिवार से मिलने के लिए शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे और अभिषेक चौहान के परिवार को सांत्वना दी।

इस दौरान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि जो लोग हिंदुस्तान में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। ऐसे युवाओं के माता-पिता को उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार देने चाहिए। अभिभावक ऐसे युवाओं को यह भी सिखाएं कि यह हिंदुस्तान है, इससे प्यार करो और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओ। पवन गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त 2023 को नूंह के नलहलेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया गया है। जिसको लेकर उनकी पूरा प्रतिनिधिमंडल जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल मार्ग में पड़ते वाले हर उस परिवार से भेंट कर रहा है, जिनके लोग नूंह हिंसा के दौरान मारे गए। शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिंसा के मारे गए युवाओं की मौत के बाद भी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए है।

शिवसेना ने प्रदेश सरकार पर किया कटाक्ष

Whatsapp Channel Join

शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा का बेटा धार्मिक यात्रा में जाता है और शहीद हो जाता है, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के पास समय नहीं है कि वह उनके परिवार वालों से मिल सकें व उन्हें आर्थिक मदद प्रदान कर सकें। पवन गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार एक सप्ताह तक इन परिवार की मदद नहीं करती तो शिवसेना की ओर से उनकी पूरी मदद की जाएगी। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों ने नूंह में हिंसा भड़काकर घिनौना अपराध किया है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। दोषी लोगों को बिल्कुल भी बक्शा न जाए।