nuh violainchai updatai : kaangres vidhaayak maaman khaan haeekort mein daayar karenge yaachika

Nuh Violence Update : कांग्रेस विधायक मामन खान हाईकोर्ट में दायर करेंगे याचिका, पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने फिर नहीं हुए पेश

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में मेवात के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में नाम सामने आने पर  फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। विधायक मामन खान हाईकोर्ट में याचिका  लगाकर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करेंगे। इस बात का खुलासा कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास की ओर से किया गया है।

विधायक मोहम्मद इलियास का कहना है कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। सरकार की मामले में सिर्फ मामन खान को ही गिरफ्तारकरने की साजिश नहीं है, बल्कि सरकार उनके साथी विधायक आफताब अहमद और मुझे भी गिरफ्तार करना चाहती है। उन्हें सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है। उनका आरोप है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांट रहा है। सारी नाकामी सरकार की है, उनकी नाकामी के चलते ही नूंह शहर हिंसा का शिकार हुआ है। सरकार इस मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जिस लोगों के पास हथियार और तलवार मिले, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां सिर्फ मेवातियों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर वह सरकार का डटकर मुकाबला करेंगे। निर्दोष लोगों को जेल नहीं जाने दिया जाएगा।

नूंह हिंसा में सामने आया है विधायक मामन खान का नाम, एसआईटी कर रही जांच

बता दें कि नूंह हिंसा भड़काने के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान का नाम सामने आया है। वहीं विधायक मामन खान नूंह हिंसा की जांच कर रही एसआईटी के सामने फिर पेश नहीं हुए हैं। साथ ही इस बार उनकी तरफ से हरियाणा पुलिस को भी कोई जवाब नहीं भेजा गया है। इससे पहले विधायक मामन खान को हरियाणा पुलिस ने 31 अगस्त को नगीना थाने में एसआईटी के सामने पेश होने का नोटिस दिया था, लेकिन बीमारी के चलते वह एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद एसआईटी ने 10 सितंबर को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस दिया। इस बार भी विधायक मामन खान न तो पेशहुए और न ही पुलिस को कोई जवाब दिया।

पुलिस ने 60 मुकदमें दर्ज कर 316 लोगों को किया गिरफ्तार

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 60 मुकदमें दर्ज कर 316 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 49 मुकदमें हिंसा भड़काने और 11 मुकदमें सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। साथ ही 314 लोगों को हिंसा और 2 को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

विधानसभा में आपत्तिजनक बयान देकर सुर्खियों में आए थे खान

कांग्रेस विधायक मामन खान ने विधानसभा में गौरक्षक मोनू मानेसर पर सवाल उठाते हुए गुंडागर्दी के आरोप लगाए थे। इस दौरान मामन खान ने मोनू की हथियारों और भाजपा नेताओं के साथ वीडियो भी दिखाई थी। जिस पर भाजपा के पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावत की मामन खान से बहस हुई। इसके बाद कांग्रेस विधायक ने भाजपा विधायक सत्यप्रकाश और मोनू मानेसर को मेवात आने की चुनौती दी थी। साथ ही वह कुछ आपत्तिजनक शब्द भी बोल गए थे। नूंह हिंसा के बाद उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *