PANIPAT NEWS

Panipat के सिविल अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स का विरोध प्रदर्शन, काले बिल्ले लगाकर किया काम

हरियाणा पानीपत

Panipat के नागरिक अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर का हल्ला बोल जारी है। नर्सिंग ऑफिसर्स ने मंगलवार को सांकेतिक तौर पर काले बिल्ले लगाकर काम किया। साथ ही सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाते हुए नारे लगाए।

बता दें कि पानीपत के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर सरकार द्वारा मांगों को पूरा न करने को लेकर दो दिन काले बिल्ले लगाकर काम करेगी। मंगलवार को काले बिल्ले लगाकर काम किया और अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन किया है।

सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

Whatsapp Channel Join

जिला प्रधान नर्सिंग एसोसिएशन ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई भी मसला हल नहीं हुआ। वही नर्सिंग स्टाफ ने ऐलान किया है आगामी 25 तारीख को 9 से 11 बजे तक 2 घंटे के लिए काम छोड़ कर धरने पर बैठेंगे।

वहीं उन्होंने बताया कि लंबे समय से कई मांगों को लेकर वे सरकार के सामने गए, लेकिन सरकार ने किसी भी मांग की कोई सुनवाई नहीं की। नर्सिंग ऑफिसर्स ने केंद्र की तर्ज पर सुविधा देने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि है उनकी और कई मांगे हैं जिनको लेकर सरकार वादा खिलाफी कर रही है।

अन्य खबरें