Obscene acts with girl students

Jind : शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से अश्लील हरकतें : काले शीशे के पीछे Principal करता था छेड़छाड़, Girls को भेजती थी Teacher

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला जींद के उचाना स्थित शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्राचार्य ने ही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की सारी हदों को पार किया। राजकीय विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील छेड़छाड़ मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने पूरी कर ली है। छात्राओं ने DEO को जो आपबीती बताई है, उसे सुन वह भी अपनी आंखों के आंसुओं को रोक नहीं पाई। जिला स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद विद्यालय के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया।

उचाना के राजकीय विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील छेड़छाड़ मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरी कर ली है। जिसमें छात्राओं ने डीईओ को सारी जानकारी दी। छात्राओं की आपबीती सुनकर डीईओ भी हैरान रह गई। वहीं जिला स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा अधिकारी अब मामले की उच्च स्तरीय जांच के पक्ष में हैं। इसको लेकर  मुख्यालय को पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। उधर छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ जो पत्र लिखा है, उसमें गंभीर खुलासे हुए हैं।

छात्राएं 1

जो छात्रा पसंद आती, बहाने से काले दरवाजे वाले कमरे में बुलाता प्रिंसिपल

Whatsapp Channel Join

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल को जो भी छात्रा पसंद आ जाती, वह उसे किसी बहाने से काले दरवाजे वाले अपने कार्यालय में बुलवा लेते और फिर उनके साथ छेड़छाड़ करते। साथ ही छात्राओं को उनकी बात मानने के लिए अच्छे अंकों से पास कराने का लालच दिया जाता था। आरोप है कि छात्राओं के अनुसार कुछ महीने पहले तक स्कूल में तैनात रही एक शिक्षिका प्रिंसिपल की दोस्त थी और वह छात्राओं को उनके पास काले शीशे वाले कमरे में भेजती थी। अंदर जो होता, वो बाहर से नहीं दिखता।

छात्राएं 2

हरकतों से परेशान होकर छात्राओं ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और महिला आयोग को लिखा पत्र

जींद के उचाना स्थित राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने प्रिंसिपल की हरकतों से परेशान होकर 31 अगस्त 2023 को देश की राष्ट्रपति, हरियाणा के राज्यपाल और दिल्ली महिला आयोग के नाम 5 पेज का शिकायत पत्र लिखा था। इसमें छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय का प्रिंसिपल करतार सिंह उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर उनके साथ गंदी हरकतें करता है। उनके साथ हो रही छेड़छाड़ से कई छात्राएं परेशान हैं। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल ने अपने मकसद को पूरा करने के लिए ही कार्यालय में काले शीशे का दरवाजा लगवाया हुआ है।

छात्राएं 3

पत्र में किए प्रिंसिपल की हरकतों के खुलासे

राष्ट्रपति, हरियाणा के राज्यपाल और दिल्ली महिला आयोग के नाम लिखे पत्र में छात्राओं ने यह भी आरोप लगाए कि प्रिंसिपल के कार्यालय में अंदर से बाहर की तरफ सब दिखाई देता है, लेकिन बाहर से अंदर कुछ नहीं दिखता। प्रिंसिपल यहां  छात्राओं को बुलाकर अश्लील बातें और हरकतें करता है। यदि कोई आता दिखे तो बात को घूमा देता था।

छात्राएं 4

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल को विद्यालय में जो भी छात्रा पसंद आ जाती है, वह किसी न किसी बहाने उसे अपने कार्यालय में बुला लेता है। इसके बाद छात्राओं को अपनी कुर्सी के पास खड़ा रखता है। इस दौरान छात्राओं से अश्लील बातें करते हुए गलत नीयत से स्पर्श करता है। ऐसा नहीं मानने पर छात्राओं को परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास करवाने का लालच देता है। छात्राओं ने पत्र में प्रिसिंपल के घिनौने कारनामे को उजागर किया।