Congress changed its plans

अधिकारी टाल-मटोल का रैवया न अपनाकर तालमेल से काम करें- Shruti Choudhary

राजनीति हरियाणा

16 दिसंबर को जिला विकास संसाधन केंद्र (डीपीआरसी हॉल) में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में कुल 17 परिवाद रखे गए। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 3 पिछली बैठक से लंबित परिवाद भी शामिल थे, जबकि 14 नए परिवाद रखे गए।

मंत्री चौधरी ने कहा कि नागरिकों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारी टालमटोल रवैया न अपनाएं और लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए समन्वय से काम करें। बैठक के दौरान, उन्होंने 17 मामलों में से सात का मौके पर ही समाधान किया, जिससे जनता को शीघ्र राहत मिली।

अन्य खबरें