भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज रोहतक में कांग्रेस सहित राज्यसभा सांसद पर दीपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दीपेंद्र ने 2014 का चुनाव सहानुभूति लेकर जीता था और इस चुनाव में भी वह घड़ियाल आंसू बहा कर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता पीछे हुए नुकसान को भूली नहीं है।
वहीं रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को बीजेपी की तरफ से गलत फहमी है, जबकि भाजपा के लोग अपना काम करते हैं। कांग्रेस ने हमेशा जातिवाद, भाई भतीजाबाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती है। आने वाले चुनाव में रोहतक से भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव के मुकाबले काफी बड़े अंतर से विजय प्राप्त करेगी। आज दोनों नेता रोहतक के 6 सेक्टर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में रोहतक लोकसभा के कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम के बाद दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में जितनी भी जांच एजेंसियां हैं, सब स्वतंत्र रूप से कम कर रही है और सबको जांच का आदर पूर्वक सम्मान करना चाहिए। रोहतक से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा की कोई भी किसी की आवाज दबा नहीं सकता यह काम जनता बखूबी करती है और जानती है कि किसकी आवाज ऊपर उठनी है और किसकी दबानी है।

देश में जांच एजेंसियां स्वतंत्र : शर्मा
अरविंद शर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को इस बात की गलत फहमी है कि उनके खिलाफ चक्रव्यूह रचा जा रहा है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा अपने काम में व्यस्त रहते हैं। कांग्रेस हमेशा झूठे वायदे करती है और हमेशा जातिवाद, तुष्टिकरण और भाई भतीजाबाद की राजनीति करती है। देश में जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह स्वतंत्र रूप से काम कर रही है।
जनता कांग्रेस की गलत नीतियों से रूबरू : धनखड़
वहीं भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा हमेशा सहानुभूति लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने 2014 में भी यही कारनामा किया था और इस बार भी वह घड़ियाल आंसू बहाकर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता कांग्रेस की गलत नीतियों के बारे में पूरी तरह से जानती है। कांग्रेस ने भारतीय संस्कृति पर हमेशा चोट की है। जिसमें उसने स्कूली बच्चों को ग से गणेश की बजाय ग से गधा पढ़ाया है।

भाजपा विधायकों की हार से इलाके को हुआ नुकसान
दीपेंद्र हुड्डा 2019 के चुनाव हारने के बाद राज्यसभा में चले गए और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन लोकसभा क्षेत्र से हुई भाजपा के विधायकों की हार से इस इलाके को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जो जनता अब उसकी भरपाई करेगी और रोहतक लोकसभा की सीट पिछले चुनाव के मुकाबले भारी मतों से जीतेगी और आने वाले चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। जब उनसे भूपेंद्र हुड्डा पर ईडी की जांच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां हमेशा स्वतंत्र रूप से काम करती है और हर किसी को जांच का आदर पूर्वक सम्मान करना चाहिए।