हरियाणा के जिला सोनीपत में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सेक्टर-14 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने नवनिर्मित बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से गिरने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के टॉप चौथे फ्लोर पर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जा रहा था। मजदूरों के काम के दौरान एक लकड़ी की बल्ली टूटने से राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने हादसे के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार झारखंड के रहने वाले 3 राजमिस्त्री एक नवनिर्मित बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर मोंटी निर्माण कार्य कर रहे थे। इस दौरान लकड़ी की बल्ली बांधकर मोंटी की दीवार की लिपाई का काम किया जा रहा था, तभी लकड़ी की बल्ली टूटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इसके बाद तीनों राजमिस्त्री चौथे फ्लोर से धड़ाम से नीचे जा गिरे। गौरतलब है कि चौथे फ्लोर पर किसी भी प्रकार के सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए थे। बिना सुरक्षा के काम करवाया जा रहा था। जिसके चलते तीनों राजमिस्त्री जमीन पर गिरे।
इस दौरान राजमिस्त्री आशिफ की मौके पर मौत हो गई। वहीं मुस्ताक और उसका अन्य एक सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल अजीत सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के शिकायत के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी।