हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है, जो महिलाओं की फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर फर्जी आईडी से वायरल करता था। आरोपी अब तक करीब 300 महिलाओं की फेक आईडी बना चुका है। साथ ही इन आईडी पर उन्हीं महिलाओं की अश्लील फोटो पोस्ट कर देता था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पालम विहार इलाके से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर 300 फेक आईडी बनाकर महिलाओं की फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के मौरेना निवासी आकाश परमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद किया है। एसीपी साइबर क्राइम विपिन अहलावत के अनुसार आरोपी महिलाओं के नाम से इंस्टाग्राम पर करीब 300 फेक ID बनाई हुई हैं। इन फेक आईडी का प्रयोग करके यह उन्हें परेशान करता था। उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर देता था।
अगस्त माह में युवती ने दी थी पुलिस को शिकायत
इस संबंध में 27 अगस्त को एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन की फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के दौरान आरोपी को पालम विहार इलाके से काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। गुरुग्राम पुलिस आरोपी की तलाश 2 महीने से कर रही थी।