cashless health facility in Haryana

Haryana में कैशलेस हेल्थ सुविधा का केवल 800 कर्मियों को ही मिल रहा लाभ

Health चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में अब तक कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ सिर्फ 800 कर्मचारियों को ही मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत, करीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारियों, 3 लाख पेंशनभोगी, और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस इलाज का लाभ मिलेगा। पहले 31 दिसंबर तक इसका लाभ मिलने की आशा थी, लेकिन अब तक कर्मचारियों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जनवरी महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा-डे पर कर्मचारियों के लिए कैशलेस हेल्थ स्कीम की घोषणा 1 नवंबर को की थी। कर्मचारी संगठन ने इसकी मांग की थी, लेकिन अब उनकी रुचि कम दिख रही है।

पत्रकारों के लिए इस योजना में तीन लाख वार्षिक आय वालों को मुफ्त में पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। छह लाख रुपए सालाना कमाने वालों को 3 हजार रुपए वार्षिक प्रीमियम देना होगा। इस योजना में ऊपर की आय वालों को कवर नहीं किया जाएगा। सरकार ने आजाद हिंद फौज के सेनानियों, आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोगों, हिंदी आंदोलन में शामिल रहे लोग और द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों एवं उनके आश्रितों को भी शामिल किया है।

इन सबको भी मिलेगा कैशलेस हेल्थ स्कीम का लाभ

Whatsapp Channel Join

इस योजना के तहत विमुक्त घुमंतु जाति, मुख्यमंत्री परिवार समृद्वि योजना के लाभार्थियों, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को भी आयुष्मान भारत बीमा योजना में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही नंबरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक के परिवारों को भी योजना में शामिल करेंगे, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक हो और 5 एकड़ से अधिक भूमि न हो। इस योजना से हरियाणा में 27 लाख परिवारों को लाभ होगा। पारिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ने के बाद सभी को कार्ड जारी किए जाएंगे।