Kisan Panchayat organized in protest against the arrest of Gohana farmer leader Akshay Narwal

Gohana : किसान नेता अक्षय नरवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किसान पंचायत का किया गया आयोजन

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर पंजाब के किसान दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा की सीमाओं पर संघर्षरत है। वहीं किसानों के द्वारा पंजाब और हरियाणा के जींद में दाता सिंगवाला बॉर्डर पर पुलिस ने कुछ किसानों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक व्यक्ति अक्षय नरवाल है जो गोहाना के कथूरा का रहने वाला है जिसे जींद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जींद पुलिस ने अक्षय नरवाल पर हत्या का प्रयास और खालिस्तानी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है। अक्षय नरवाल किसान नेता की गिरफ्तारी को लेकर गांव कथूरा में एक किसान पंचायत हुई। इस पंचायत में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा किसान पंचायत में पहुंचे। किसान पंचायत में जींद प्रशासन से मिलकर गिरफ्तार अक्षय नरवाल की रिहाई को लेकर मुलाकात करने का फैसला लिया गया है।

किसान नेता शिव कुमार शर्मा किसान पंचायत में बोले कि किसानों का कर्ज माफी और समर्थन मूल्य स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करवाना है। वहीं अक्षय नरवाल को जींद पुलिस ने गलत गिरफ्तार किया। हमारी एमएसपी की मांग है। सरकार से कल अच्छे दौर में वार्ता हुई है फिर रविवार को बैठक होगी जिसमें अच्छे परिणाम आने की संभावना है। जो वार्ता हुई है उससे अच्छे परिणाम आने की संभावना है। किसान को दस हजार पेंशन की भी मांग है। सरकार की तरफ से रविवार को मीटिंग का समय दिया गया है। सरकार अब अगली मीटिंग में ड्राफ्ट बना रही की किसानों के कर्ज माफी से कितना नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांग पूरी करें स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करें। अब तक पांच आयोग बने है मगर सरकार ने एक भी आयोग को रिप्रोट को लागू नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *