पानीपत जिले के कस्बा समालखा में एक कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से भाग गया। वहीं हादसे में बाइक सवार जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। हादसा समालखा के उत्सव गार्डन के पास हुआ। राहगीर घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन बाइक सवार की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पानीपत के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के कपड़ों से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की है। मृतक की पहचान समालखा की पंचवटी कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह(48) के रूप में हुई है। वह पानीपत तहसील में बतौर कानूनगो के पद पर कार्यरत था।
प्रताप सिंह रोजाना की तरह बुधवार शाम को तहसील का काम निपटा कर अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह समालखा स्थित उत्सव गार्डन के पास पहुंचा तो सामने से आ रही रॉन्ग साइड एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में प्रताप सिंह की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।