paikso me computer set khareed ki aad me hua ghotala jagbir malik

पैक्सों में कम्प्यूटर सैट खरीद की आड़ में हुआ घोटाला: Jagbir Malik

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में प्राथमिक कृषि को-आपरेटिव सोसायाटियों (पैक्स) में कम्प्यूटर सैट खरीद की आड़ में लगभग 50 लाख का घोटाला हुआ है। एक साल पहले भेजे गए कम्प्यूटर सैट डिब्बों में बंद हैं, लेकिन सर्विस चार्ज के बिल बना दिए गए। अब पैक्सों के अधिकारियों को बिल पास करने का दबाव बनाया जा रहा है। विधायक ने मामले की जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की।

विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि पैक्सों में एक साल पहले कम्प्यूटर सैट और प्रिंटर भेजे गए थे। कुछ पैक्सों के अधिकारी लिखित में अधिकारियों को जवाब दे चुके हैं कि उन्हें कम्प्यूटर सैटों की जरूरत नहीं है और पहले से उपलब्ध कम्प्यूटर से काम चल रहा है। मलिक ने एक पैक्स से जुटाए दस्तावेजों के आधार पर दावा किया कि प्रिंटर पर एमआरपी 13299 रुपये लिखा है और पैक्स के पास 24450 रुपये का बिल भेजा गया। कम्प्यूटर सैटों के 97971 रुपये के बिल भेजे गए हैं। पानीपत में पैक्सों में इस तरह का घोटाला पहले उजागर हो चुका है और कार्रवाई चल रही है। सोनीपत जिले में भी अब इसी तरह का घोटाला किया जा रहा है। अधिकारियों पर बिल पास करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की।

कांग्रेस का कुनबा काफी बड़ा, सबके अलग-अलग विचार

Whatsapp Channel Join

विधायक जगबीर मलिक ने गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस का कुनबा काफी बड़ा है और सबके विचार अलग-अलग हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का मन बना हुआ है कि बीजेपी पार्टी को हराना है और सब एक है। वही जगबीर मलिक ने यह भी कहा है कि आज भूपेंद्र सिंह का नाम हरियाणा में चला हुआ है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि आगामी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ जनता खुद जवाब देगी।

सरकार को पब्लिक की तकलीफों से कोई भी सरोकार नहीं

वही मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम पर कटाक्ष करते हुए विधायक के जगबीर मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री जन संवाद जन स्वाद कर रहे हैं और जनता का स्वाद ले रहे हैं। सरकार को पब्लिक की तकलीफों से कोई भी सरोकार नहीं है। वही सोनीपत के नगर निगम में पार्षदों की हड़ताल को लेकर भी कहा की सुविधा न होने के चलते पार्षद हड़ताल पर बैठे हैं।

जेजेपी पार्टी अपनी सीट सुरक्षित करें और अपना इलाज करा लें

वही दुष्यंत चौटाला के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि इससे बड़ी पागलपन की कोई बात नहीं हो सकती कि जेजेपी पार्टी महम, किलोई और बरोदा जीतने की बात कर रही है। वहीं उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि जेजेपी पार्टी अपनी सीट सुरक्षित करें और अपना इलाज करा ले। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की एक प्लानिंग थी, जिसके तहत जाट और नॉन जाट का इलेक्शन करवाया गया। वहीं उन्होंने दावा किया कि किसी की भी लीडरशिप नहीं है और जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट मिलनी चाहिए। कोटा सिस्टम खत्म करने की बात कही है, विधानसभा में भ्रष्टाचार को लेकर कॉल अटेंशन मोशन लगाया गया था।

बीजेपी के नेता आज तक सोए हुए थे क्या

वही इंडिया नाम रखे जाने को लेकर कहा कि बीजेपी के नेता आज तक सोए हुए थे क्या। विपक्ष गठबंधन का जब से इंडिया नाम रखा गया है, यह याद आई है कि यह नाम अंग्रेजों द्वारा रखा गया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि रिपब्लिक आफ इंडिया संविधान में लिखा गया है। नोटों पर भी रिजर्व बैंक आफ इंडिया लिखा गया है। क्या सरकार नोटबंदी करके नोटों को दोबारा काबू करेगी क्या। यह एक पागलपन है, एक बार फिर खेलो इंडिया के नाम को जोड़ते हुए भी कटाक्ष किया है कि खेलो इंडिया का नाम बीजेपी पार्टी द्वारा ही चलाया गया है। वहीं उन्होंने अलग-अलग संस्थाओं के नाम भी गिनवाए हैं, जिनका नाम इंडिया के नाम से जुड़ा हुआ है।