Panipat के समालखा में एक घातक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा हथवाला मोड़ फ्लाई ओवर के नीचे हुआ, जहां आशा दीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तेज रफ्तार बस ने ट्विंकल वर्मा को टक्कर मार दी।
गांव जौरासी निवासी कृष्ण वर्मा की बेटी ट्विंकल शशिकांत मॉल स्थित लाइब्रेरी से कोचिंग करके घर लौट रही थी। जैसे ही वह फ्लाई ओवर के नीचे से ब्लूजे की दिशा में मुड़ी, तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे बुरी तरह टक्कर मार दी। ट्विंकल का दाहिना पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस में सवार स्कूली बच्चों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल छात्रा को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया, और पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर चालक इतनी तेज रफ्तार से क्यों चला रहा था और घटना के बाद भाग क्यों गया।