26BL 26 PBTF 24 1666786242 1666786242

पेंट की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिलें में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक पेंट और पीओपी की दुकान में बीती रात आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया। पीड़ित ने इसकी शिकायत शहर थाना में दी है।

गांव सिगड़ी राजपूत निवासी दुकान मालिक राकेश के बड़े भाई संजय ने बताया कि उसने रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान किराए पर ले रखी है। जिसमें उसने आरके पीओपी व शटरिंग स्टोर के नाम से दुकान की हुई है। वह मंगलवार शाम लगभग 6 बजे अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था।

पड़ोसी दुकानदारों ने आग लगने की दी जानकारी

संजय ने कहा कि छोटा भाई राकेश महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में एडमिट है। वह उसका खाना देकर घर वापस पहुंचा था। तभी उसके पास दुकान के पड़ोसी धर्मराज व सत्यनारायण का फोन आया कि दुकान के अंदर आग लग गई है। उसने तुरंत फायर ब्रिगेड व 112 नंबर पर कॉल की। 112 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी समय बाद पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

पटाखे चलने जैसी आ रही थी अवाजें

संजय ने बताया कि उसके पड़ोसी किराना दुकान के मालिक सत्यनारायण और धर्मराज ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी उसको बराबर की दुकान में से जोर-जोर की आवाजें आने लगी, जैसे कहीं बम पटाखे चल रहे हों। उसने अपनी दुकान से बाहर आकर देखा तो संजय की दुकान से धुआं निकल रहा था।

शीशा तोड़कर पानी और मिट्‌टी डाली

इस पर उसने तुरंत इसकी सूचना मुझे दी और दुकान का ताला तोड़कर एल्यूमीनियम के दरवाजे का शीशा तोड़कर दुकान के अंदर पानी व मिट्टी डालने लगे। इस दौरान आसपास के लोग भी उसकी सहायता करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक वह दुकान पर पहुंच चुका था।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

दुकान मालिक संजय ने बताया कि उसकी दुकान में यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से लग रहा है। दुकान में लगभग 50 से 60 पेंट की बाल्टियां व डेढ़ लाख रुपए की रंग बनाने की मशीन, काउंटर, सामान रखने का रेक व बिजली की फिटिंग जल गई। उसे लगभग 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *