हरियाणा के पलवल स्थित कोट-मरोड़ा मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, दूसरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बहीन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के अनुसार, मरोड़ा गांव निवासी अजरूद्दीन ने दी शिकायत में कहा कि वह और उसका भाई मोहम्मद आरिफ बाइक पर सवार होकर कोट गांव अपनी बुआ (फूफी) से मिलने गए थे। रात में दोनों कोट गांव में ही ठहर गए। सुबह बाइक पर सवार होकर अपने गांव मरोड़ा जा रहे थे। बाइक को उसका भाई आरिफ चला रहा था और वह पीछे बैठा हुआ था।
पुन्हाना की तरफ से आ रही थी कार
जब उनकी बाइक कोट गांव के पास पहुंची तभी पुन्हाना की ओर से आ रही एक कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा, जबकि उसके भाई व बाइक को कार चालक काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। जिससे उसका भाई आरीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर रुकने के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया।
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
पीड़ित अपने भाई को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।