हरियाणा के पलवल जिले में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसके बेटे को राजस्थान पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। मामले पर हसनपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए डीएसपी सज्जन कुमार को निर्देशित किया गया है।
जानकारी अनुसार नौरंगाबाद के निवासी जलालदीन ने बताया कि उनकी जमीन जुरहरी, राजस्थान में है और उन्होंने वहां एक दिन इसर और रसीद से मिली थीं। उन्होंने दावा किया कि इसर और रसीद ने उनसे मिलकर उनके बेटे को पुलिस में नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके बदले 5 लाख रुपए मांगे। जलालदीन ने इसे मना किया, पर आरोपी ने उससे 3 लाख रुपए लेकर दोबारा मिलने का वादा किया। जलालदीन ने 2 लाख रुपए देकर मिला। फिर भी दोबारा मिलने का वादा करने वाले ने उससे और पैसे मांगे और बेटे को नौकरी दिलाने की बात को 6 महीने में पूरा करने का दावा किया, लेकिन 2 साल बीत गए, फिर भी बेटा नौकरी पर नहीं गया।
जब जलालदीन ने पैसे वापस मांगे, तो उससे इंकार कर दिया गया और धमकी दी गई कि दोबारा पैसे मांगने पर उसके बेटे को नौकरी दिलाने की बजाय उसकी जान ले ली जाएगी। जलालदीन ने इस धोखाधड़ी के मामले पर मुख्यमंत्री की शिकायत की और इस पर हसनपुर थाना पुलिस ने इसर और रसीद के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जांच के लिए डीएसपी को निर्देशित किया गया है।