हरियाणा के पलवल में डॉक्टर मास्टर डिग्री में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी लेटर देकर 21 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की जा सके।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि न्यू कॉलोनी पलवल निवासी अनिल मलिक ने दी शिकायत में कहा है कि वह पेशे से डॉक्टर है। उसके बेटे भास्कर मलिक ने एमबीबीएस किया है। जिसे वह मास्टर डिग्री एमएस में दाखिला दिलाना चाहता था। जिसके संबंध में उनके परिचित के माध्यम से बेंगलुरु निवासी एमपी सिंह से उनकी बात हुई।
5 लाख रुपए टोकन मनी पहले दी
एमपी सिंह ने बताया कि वह मैनेजमेंट सीट पर सिक्किम मेडिकल कॉलेज गंगटोक में दाखिला करा देगा। अगर आप दाखिला कराना चाहते हैं तो उनका आदमी सुमित्रा गुप्ता आपके पास आएगा। उसे पांच लाख रुपए टोकन मनी दे देना, जो उसने दे दिए। इसके अलावा एक लाख 15 हजार का एक व दूसरा 15 हजार का ड्राफ्ट सिक्किम मेडिकल कॉलेज गंगटोक के नाम पर बनवाया।
15 लाख लेकर बुलाया सिल्लीगुड़ी
जिसके बाद संदेश आया कि 15 लाख रुपए नगद लेकर सिल्लीगुड़ी आ जाओ। दोनों पिता पुत्र बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उन्हें सुमित्रा गुप्ता मिला और सैवल गुप्ता के निवास पर ले गया। जहां उसकी पत्नी मनीपरना गुप्ता मिली। जहां पर उन्होंने दस लाख रुपए उन्हें दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लोगों के पास उनके 20 लाख 90 हजार रुपए पहुंच चुके थे।
उन्होंने उन्हें एचडीएफसी बैंक गंगटोक के ड्राफ्ट की कॉपी व 15 लाख रुपए की रसीद दे दी। जब पलवल आकर उन्होंने नए बैंक ड्राफ्ट की कॉपी बैंक में दिखाई तो बैंक वालों ने उसे फर्जी बताया। जिसके बाद शक होने पर उन्होंने जब उक्त लोगों से बात की तो न तो उसके बेटे का दाखिला हुआ और न ही पैसे वापस दिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तलाश शुरू की।
आरोपी का पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला
कैंप थाना पुलिस साइबर थाना रोहिणी दिल्ली में गिरफ्तार आरोपी सुमित्रा गुप्ता को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से धोखा देने की नीयत से जानबूझकर फर्जी बनाए गए एडमिशन कार्ड, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की रसीदें, सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी की फर्जी मुहर, हिस्से में आई धनराशि व फर्जी लैटर हैड बरामद किए जाएंगे।