2 persons opened fire

Palwal : मकान का गेट न खोलने पर 2 लोगों ने किया हवाई फायर, Mobile पर दी धमकी, Police ने खोल किया बरामद

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

पलवल में एक व्यक्ति ने अपने किराएदारों के साथ झगड़े के बाद गाली-गलौज करने वाले दो युवकों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए एक नामजद सहित दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार मनीश शर्मा नामक एक पुरुष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेलकला मोहल्ला में उनके पड़ोसी अशोक चुघ के मकान में भी किराए पर रह रहे हैं। मनीश शर्मा ने बताया कि एक दिन वह अपने मकान में थे, तभी दो युवक गेट पर गाली-गलौज करने आए। इनमें से एक युवक का नाम विक्की गुर्जर था, जबकि दूसरा उसका साथी था। जब मनीश ने गेट नहीं खोला, तो आरोपियों ने मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार को मोबाइल पर धमकी दी और गेट खोलने की मांग की, लेकिन जब गेट नहीं खुला, तो आरोपियों ने हथियार लेकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

download 34

मनीश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहां पुलिस ने एक खाली खोल बरामद किया, जो उस हथियार का था, जिससे फायरिंग की गई। वहीं मकान में रह रहे मनीष शर्मा ने भी लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मनीश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शीघ्रता से खोज शुरू की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवकों की तलाश जारी है और उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join