हरियाणा के पलवल जिलें में घर के बाहर खेल रहा 11 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी शिकायत चांदहट थाना पुलिस को दी। चांदहट थाना पुलिस ने लापता बच्चे के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
चांदहट थाना प्रभारी कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार, मीसा गांव निवासी महावीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा रोहित 16 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रह था। अचानक बच्चा घर के बाहर से गायब हो गया। परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।उन्होंने बच्चे को गांव में व अपनी रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों का कहना है कि बच्चा घर के बाहर से अचानक इस प्रकार गायब कैसे हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।