people surrounded Hodal police station and raised slogans against the police

Palwal में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में होडल थाने पर लोगों का घेराव, Police के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में पलवल के रोहता पट्टी के सैकड़ों लोग रविवार शाम को होडल थाने पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उनसे पूछताछ करने के बजाय आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा की पुलिस अभी तक पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद नही कर सकी है।

होडल थाने पहुंचे डीएसपी कुलदीप सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि हत्या में लिप्त तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर हत्या के मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद पट्टी के लोग अपने घरों को लौट गए।

ये है पूरा मामला

Whatsapp Channel Join

दरअसल 29 फरवरी को रोहता पट्टी निवासी प्रकाश की रिटायरमेंट पार्टी में प्रकाश की बहन के लड़के ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर प्रकाश के बेटे रंजीत की घर में गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई जगबीर की शिकायत पर पुलिस ने थाना होडल में उसकी बुआ के लड़के प्रदीप व उसके दो अन्य साथी विशाल व मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप व मनोज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

दो आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद भी पुलिस रंजीत की हत्या के मामले का कोई खुलासा नहीं कर सकी है। मृतक के परिजनों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। मृतक रंजीत के पिता प्रकाश व भाई जगबीर का आरोप है कि पुलिस ने हत्या के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसे दबाव के चलते छोड़ दिया गया। थाने का घेराव कर रहे लोगो में बढ़ते आक्रोश को देख थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने अन्य पुलिस बल व डीएसपी कुलदीप सिंह को मौके पर बुला लिया।