miscreants riding on three bikes opened fire

Palwal : दुकानदार पर दिनदहाड़े तीन बाइकों पर सवार 6 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने बरसाई गोलियां, दुकानदारों में मची भगदड़

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पलवल जिले में चौधरी चरण सिंह चौक होडल स्थित एक दुकानदार पर दिनदहाड़े तीन बाइकों पर सवार होकर आए 6 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। गोलियां चलाने के बाद दुकानदारों को एकत्रित होते देख बदमाश बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद दुकानदारों में भय फैला हुआ है और पुलिस के खिलाफ भी रोष बढ़ रहा है। होडल थाना और CIA पुलिस तत्परता से मौके पर पहुंची हैं। दुकानदार ने बदमाशों की पहचान कर ली है और पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तलाश शुरू कर दी है।

घटना के पीछे की कहानी में बताया गया है कि दुकानदार उदयपाल ने चौधरी चरण सिंह चौक पर इन्वर्टर बैटरी की दुकान खोली हुई है। एक सुबह, उसका बेटा दुकान पर था और बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। इस समय, गांव के कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू की। दुकानदार का बेटा दौड़कर दुकान के अंदर छिप गया। वहां पहुंचे बदमाशों में से एक ने उसको जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दी, लेकिन उसका बेटा बच गया।

दुकानदार का कहना है कि उनका बेटा बचाव के लिए वापस आया, लेकिन उस पर भी एक और बदमाश ने जान से मारने की कोशिश की। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार भागने लगे। पुलिस ने मामले की सूचना पाकर केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है।