WATERFALL

यमुना नदी में डूबने से 3 भाई-बहनों की मौत, पढ़िए कैसे हुआ हादसा

पलवल

पलवल के भोलड़ा गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 3 बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई। इनमें दो सगी बहनें शामिल थीं। घटना की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उनके शवों को नदी से बाहर निकाला। इस हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।

भोलड़ा गांव के 11 वर्षीय करण और उसकी दो चचेरी बहनें यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय तीनों बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। नदी के पास खेल रहे बच्चों ने इस हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन और गांव के अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।

घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और न ही कोई शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बिना बताए ही बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *