palwal news

Palwal में 16 साल की लड़की ने बचाई 7 साल की बच्ची की इज्जत

पलवल

हरियाणा में रेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरियाणा के जिले Palwal से भी एक रेप का मामला सामने आया है। जहां छत पर सो रही 7 साल की बच्ची के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बच्ची के परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। दर्ज शिकायत में परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनकी 7 साल की लड़की छत पर सो रही थी। इसी दौरान पड़ोस का एक लड़का उनकी छत पर पहुंचा और उनकी लड़की को बहला-फुसला कर दूसरी छत पर ले गया।

दूसरी छत पर ले जाकर दिया हरकत को अंजाम

वहीं दूसरी छत पर जब आरोपी ने बच्ची के साथ गलत हरकत शुरू की तो बच्ची रोने लगी। जिसके बाद बच्ची के रोने की आवाज सुनकर 16 साल की एक लड़की छत पर पहुंची और बच्ची को आरोपी से बचाया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

इस सबके बाद पिड़ित लड़की के परिवार वालों को मामले की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पलवल में अपने मामा के घर रहता है और वह 15 साल का है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें