Attackers quarreled with police personnel near the polling booth

Palwal में पोलिंग बूथ के पास हमलावरों ने Police कर्मियों से झगड़ा कर छीना Phone, 9 के खिलाफ केस दर्ज

पलवल

Palwal में हथीन उपमंडल के जराली गांव में पोलिंग बूथ(polling booth) ऐरिया में ड्यूटी के दौरान बाधा पहुंचाते हुए पुलिस(Police) कर्मियों से झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल फोन(Phone) लूटने का मामला प्रकाश में आया है। एवीटी स्टाफ के सिपाही हेमचंद ने उटावड़ थाना पुलिस(Police) को दी लिखित शिकायत के आधार पर 9 नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह के अनुसार, एवीटी स्टाफ हथीन में तैनात सिपाही हेमचंद ने दी शिकायत में कहा है कि वह 25 मई को पोलिंग बूथ ऐरिया में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान वहां पर जराली गांव निवासी इकबाल, वसीम, अयूब, मोहम्मद मुस्तकीम, अजरूद्दीन, मोटा, मोहम्मद शाद, सलीम व साजिद पोलिंग बूथ के बाहर आए और पुलिस पार्टी के साथ झगड़ा करने लगे।

Attackers quarreled with police personnel near the polling booth - 2

आरोप है कि उक्त लोगों ने पुलिस पार्टी के साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका (सिपाही हेमचंद) का आई कार्ड छीन लिया तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। उटावड़ थाना पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 188, 332, 353, 379बी व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें