सर्वजाति हिन्दू महापंचायत में 2 समुदायों में नफरत फैलाने का प्रयास, भड़काऊ भाषण देने पर एफआईआर

पलवल

हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में सर्वजाति हिन्दू महापंचायत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आपत्तिजनक भाषण देकर दो समुदायों के बीच विवाद- नफरत पैदा करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हथीन थाना पुलिस ने मिंडकोला चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार्यक्रम की वीडियो देखकर आरोपी की पहचान की जा रही है।

वीडियो देख भड़काऊ भाषण देने वालों की कर रहे पहचान

मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी ने शिकायत में बताया कि 13 अगस्त को पोंडरी गांव में महापंचायत आयोजित हुई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन को दो समुदायों नफरत पैदा करने का मामला मिला।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने कार्यक्रम के वीडियो की जांच की तो कुछ अंश आपत्तिजनक पाए गए। जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। जिन वक्ताओं ने महापंचायत में ये आपत्तिजनक वाक्य बोले उनकी वीडियो में देखकर पहचान की जा रही है। ताकि उनके नाम-पता मालूम होने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

पंचायत में ये थे मौजूद

पुलिस का कहना है कि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसने भड़काऊ वाक्यों का प्रयोग किया है।

पंचायत के आयोजक बार-बार एक ही बात कहते रहे की कोई भी वक्ता ऐसा वाक्य ना बोले जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

पंचायत में 52पालों के अध्यक्ष अरुण जेलदार सहित विभिन्न पालों के पंच व गणमान्य नागरिकों सहित भाजपा के विधायक सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।